ऋषिकेश, मुनिकीरेती स्थित गंगा रिसॉर्ट में रैबार कार्यक्रम हुआ आयोजित, सीएम धामी व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी हुए कार्यक्रम में शामिल । UK24X7LIVENEWS
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने ऋषिकेश, मुनि की रेती स्थित गंगा रिजॉर्ट पहुंच कर हिल मेल द्वारा आयोजित रैबार कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के उन तमाम लोगों को जनता से रूबरू करवाना है, जिन्होंने देश दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है । साथ ही पलायन रोकना और उत्तराखंड की उस संस्कृति और परंपरा को जिंदा रखना भी है जो की बढ़ते वक्त के साथ पीछे छूटती जा रही है ।

इस कार्यक्रम में देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत को श्रद्धासुमन चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । शहीद जनरल विपिन रावत रैबार के समर्थक रहे हैं और लगभग दो वर्ष पूर्व टिहरी में हुए रैबार कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सीडीएस जनरल विपिन रावत भी मौजूद थे।

जनता को संबोधित करते हुए माननीय कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वर्गीय सीडीएस जनरल विपिन रावत को याद किया, साथ ही जनता को उन सभी कार्यों के बारे में रुबरु करवाया जो कि उत्तराखंड के लिए उनके द्वारा करवाए गए थे ।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति उपस्थित रहे । जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए उन तमाम लोगों को आमंत्रण दिया गया है जिन्होंने अपने क्षेत्र में कुछ न कुछ बड़ा कार्य किया है जिसके बाद उन सब की राय ली जाएगी कि कैसे उत्तराखण्ड का विकास किया जाए और राज्य को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा सके इसपर उनकी राय के अनुसार विचार किया जायेगा ।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के अध्यक्ष प्रसून जोशी भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे जिन्होंने अनपी देशभक्ति का अहसास कराने वाली कविता “मैं रहूं या ना रहूं , ये देश रहना चाहिए ” से शहीद जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इस कार्यक्रम के दौरान इंडिया फाउंडेशन के डायरेक्टर शोर्य डोभाल ,मेयर ऋषिकेश अनिता मंमगाई ,प्रमुख एनटीआरओ अनिल धस्माना , स्वामी विरेंद्रानंद गिरी महाराज , चिदानंद जी महाराज , एडीजी, पश्चिम कमान , आईटीबीपी मनोज रावत भी उपस्थित रहे ।
