वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने आज विकासनगर थाने का निरीक्षण करते हुए देश में लागू हुए नए कानून को लेकर दिशा निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मालखाने, मैस, थाने में खड़े वाहन, पंजीकरण रजिस्टर के साथ-साथ अन्य रजिस्टरों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि नए कानून को लेकर अब नए रजिस्टर मेंटेन किए जा रहे हैं। अलग से शिकायत लेकर आने वाले लोगों कि शिकायत मिलने पर उनका शीघ्र समाधान किया जाता है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अपराध की रोकथाम के लिए और बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। तथा उनके सत्यापन की प्रक्रिया को और सरल कर दिया गया है। बाहर से यहां पर काम करने वाले लोगों को अब अपने ही संबंधित थाने से सत्यापन कराकर लाना होगा उसे इसकी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया सरल हो जाएगी। निरीक्षण से पूर्व विकास नगर कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सलामी दी।निरिक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक भास्कर शाह विकास नगर कोतवाली निरीक्षक राजेश साह भी मौजूद रहे।
