देहरादून के सहस्त्रधारा रोड अधोईवाला स्थित श्री हनुमान मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ साथ ही *गंगा समग्र* उत्तराखंड का प्रांत सह संयोजक का दायित्व दिए जाने पर उत्तराखंड *श्री राम सेना के संस्थापक दिनेश मल्होत्रा एवम सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण करके स्वागत किया* एवम गंगा समग्र जैसे राष्ट्रीय हित जनहित एवम गंगा मैया की सेवा ,पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य करने वाले सक्रिय संगठन से खुद को जोड़ने एवम सहयोग का भरोसा दिया और *गंगा समग्र* को अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा जन जन से जुड़ने हेतु अपनी सहमति भी जताई । भूपेंद्र ने *श्री राम सेना* के सभी समन्नित कार्यकर्ताओं एवम पदाधिकारियों का धन्यवाद एवम आभार व्यक्त करते हुए *गंगा समग्र* एवम उससे जुड़े आयामों के बारे जानकारी देते हुए अपने संगठन के समस्त राष्ट्रीय एवम प्रांतीय शीर्ष नेतृत्व का परिचय के साथ अपने वक्तव्य में कहा कि *गंगा समग्र* कोई राजनीति संगठन नहीं अपितु एक राष्ट्रीय व्यापी जन अभियान है एवम सामाजिक संगठन है जिसको राष्ट्रीय स्तर के प्रबुद्ध जनों एवम बुद्धिजीवियों द्वारा गहन अध्ययन विचार एवम चिंतन के तदोपरांत धरातल पर शुरू किया गया जिसमें पतित पावन जीवन दायिनी *गंगा मैया* एवम राष्ट्र की समग्र सहायक नादियों एवम प्रकीतिक श्रोतो तालबों,वृक्षारोपण एवम पर्यावरण संरक्षण हेतु वैश्विक स्तर पर हो रहे जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों एवम भविष्य की पीढ़ियों को मद्देनजर जन जागरण एवम जन भागीदारी हेतु राष्ट्रीय अभियान के रूप में चलाया जा रहा है । इसलिए भूपेंद्र ने मंच के माध्यम से सभी समाज के लोगों एवम उपस्थित लोगों से गंगा समग्र के साथ भागीरथ संकल्प के साथ जुड़ने का आह्वाहन किया और श्री शीघ्र गंगा समग्र से जुड़कर एवं साथ मिलकर पूरे रायपुर एवं सहस्त्रधारा से लगते हुए क्षेत्र में वृक्षारोपण एवं इस क्षेत्र में बहनें वाली नदियों और पानी के श्रोतों को कैसे स्वच्छ एवं संरक्षित किया जा सकता है हेतू जन अभियान शुरू करने की रणनीति निर्धारित करने का आश्वासन दिया।
