प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध कांग्रेस अध्यक्ष। Uttarakhand 24×7 Live news
प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध के मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल उठाया है कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण महारा प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले बढ़ रहे हैं कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले बढ़े हैं ।
उनका कहना है कि हिमालई राज्यों में उत्तराखंड राज्य महिलाओं के अपराध के मामले में नंबर एक पर है।
उनका कहना है अंकिता भंडारी हत्याकांड का मामला हो या हरिद्वार में नाबालिग के साथ रेप का मामला हो कुमाऊं में नाबालिग के साथ रेप का मामला हो
उन तमाम मामलों में भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ता ही क्यों शामिल हो रहे है।
उनका कहना है कि जिस तरह से अंकिता भंडारी के मामले में साक्ष्य को छुपाने के लिए बुलडोजर चलाया गया था बुलडोजर चलवाने वालों खिलाफ भी आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध के मामले को लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करती है भाजपा पर निशाना साधा है उनका कहना है कि भाजपा सत्ता मद में चूर है।
