झमाझम बारिश पहाड़ों क़ी रानी क़ी रंगत लौटी। Uttarakhand 24×7 Live news
विगत कई दिनों से हो रही भीषण गर्मी के बाद आज अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान में काले बादल छा गए इसके बाद तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई से तापमान में भारी गिरावट आ गई और लोगों ने राहत की सांस ली जिससे पहाड़ों क़ी रानी क़ी रंगत लौटी विगत कई दिनों से पर्यटन नगरी मसूरी में गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट गए थे और तापमान 36 डिग्री तक जा पहुंचा था अमूमन यहां का तापमान गर्मियों में 20 से 25 डिग्री रहता था लेकिन इस बार सूर्य देव की तपिश से राहत पाने के लिए लोग ने इंद्रदेव की ओर टकटकी लगाए देख रहे थे और दोपहर बाद झमाझम बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली और पर्यटकों ने भी मौसम का जमकर आनंद लिया जिससे बीमारियों पर अंकुश लगेगा और झरनो में पेयजल पानी मिलेगा..
