सैन्य धाम को लेकर मंत्री गणेश जोशी ने की समीक्षा बैठक, 15 दिसंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे सैन्य धाम का भूमि पूजन । UK24X7LIVENEWS
सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों के साथ मिलकर सैन्य धाम के सिलसिले में समीक्षा बैठक की , किस तरीके से सैन्य धाम के काम को पूरा किया जाएगा इस विषय में चर्चा की गई , किस अधिकारी के पास क्या कर्तव्य दिया जाए इसे भी बैठक में सुनिश्चित किया गया , सैन्य धाम परियोजना के अंतर्गत कितने लोगों की ज़रूरत होगी तथा किन-किन साधनों की आवश्यकता होगी यह भी चर्चा का महत्वपूर्ण विषय रहा ।
इस अवसर पर ब्रिगेडियर मुटल भंडारी , टीएस रावत , बिरेंद्र सिंह भंडारी , शाम सिंह रावत , दर्शन सिंह आदि भी मौजूद रहे
