टिहरी जिले के नोली गांव निवासी गौतम लाल की नागालैंड में मृत्यु होने के बाद उत्तराखंड में शोक का माहौल छाया हुआ है , जानकारी के मुताबिक नागालैंड में तैनात शहीद गौतम लाल की टीम ने आतंकवादी समझ कर कुछ लोगों पर फायरिंग कर दी जिसमें मजदूर समेत 13 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद वहां हिंसा भड़क उठी और गौतम लाल उस हिंसा में शहीद हो गए , दिनांक 6 दिसंबर को शहीद गौतम का पार्थिव शरीर जौली ग्रांट एयरपोर्ट लाया गया जहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे इस वीर सैनिक की शहादत पर उन्होंने शोक जताया साथ ही परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया ।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के साथ देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी भी श्रद्धांजलि अर्पित करने जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे