पीएम की इन योजना के बारे में बोली महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री। Uttarakhand 24×7 Live news
भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने आज बीजेपी के मीडिया सेंटर में मीडिया से रुबरु होते हुए बताया कि आज नरेंद्र मोदी की सरकार देश के अंदर ऐसी कई योजनाएं चला रही है जिस देश और प्रदेश की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि कैसे एक रुपए में सैनिटरी नैपकिन महिलाओं को मिले इसका ध्यान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा है और वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना भी महिलाओं के नाम है महिलाओं को नेतृत्व देने और उनको आगे बढ़ाने का कार्य भी भाजपा सरकार ने किया है जबकि महिलाओं के आरक्षण की बात कोई नहीं करता था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को अपनी ही पार्टी में 33% का आरक्षण दिया है। मातृशक्ति को सशक्त बनाने पर लगातार फोकस किया गया है ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने पर भी फोकस किया गया है उत्तराखंड में भी लोकसभा चुनाव में पांच में से एक सीट पर भाजपा ने महिला प्रत्याशी पर भरोसा जताया है जबकि उत्तराखंड राज्यसभा से भी एक महिला को पहले सांसद बनाया जा चुका है.
