Breaking Dehradun UK-7 education header HEADLINES Latest news Political Trending Uttarakhand

पीएम ने वर्चुवल के माध्यम से किया राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान एनएसटीआई के छात्रावास का उद्‌घाटन। Uttarakhand 24×7 Live news

राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआई) के नवनिर्मित छात्रावास का वर्चुअल उद्‌घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सस्थान में डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद लोकसभा, विनोद चमोली, विधायक, विजय कुमार यादव, सचिव, कौशल विकास एवं सेवायोजन, उत्तराखंड, डॉक्टर राजेंद्र सिंह, वैज्ञानिक जी. डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक एप्लीकेशन लेबोरेटरी देहरादून व हरी शंकर श्रीवास्तव, ग्रुप प्रमुख (पीपीईजी), इसरो उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआई) देहरादून की स्थापना वर्ष 1982 में हुई थी। वर्तमान में संस्थान 350 प्रशिक्षणार्थियों की कुल क्षमता के साथ शिल्प अनुदेशक प्रशिक्षण योजना (सीआईटीएस), शिल्पकार प्रशिक्षण योजना (सीटीएस) और सूचना प्रौद्योगिकी में उन्नत डिप्लोमा (एडीआईटी) में प्रशिक्षण प्रदान करता है।

संस्थान इसरो, नेवल डॉकयार्ड मुंबई, भारतीय आयुध कारखानों, भारत पेट्रोलियम, बीएचईएल जैसे प्रीमियम संगठनों एवं अन्य इंजीनियरिंग प्रशिक्षणार्थियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी/कम्यूटर और इलेक्ट्रिकल क्षेत्र में अल्पकालिक पाठ्यक्रम भी संचालित करता है।

संस्थान ने हाल ही में 11.5 करोड़ रुपये की लागत से एक नए छात्रावास का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग दवारा कराया है। छात्रावास की इमारत चार मंजिला है जिसमें 76 कमरे हैं तथा 228 प्रशिक्षणार्थी रह सकते हैं। इसके अतिरिक्त छात्रावास में दो मनोरंजन हॉल और एक मेस है। मेस एक समय में 100 प्रशिक्षणार्थियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन परोसने में सक्षम है। प्रत्येक कमरा बुनियादी फर्नीचर से सुसज्जित है, और छात्रावास में स्वच्छ पेयजल, दिव्यांग प्रशिक्षणार्थियों के लिए अलग शौचालय और सुरक्षा के लिए 24/7 सीसीटीवी निगरानी उपलब्ध है। ईश्वर सिंह, उपमहानिदेशक, डीजीटी, नई दिल्ली एवं रवि चिलुकोटि, क्षेत्रीय निदेशक/विभागाध्यक्ष, राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआई) देहरादून द्वारा सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुशील अग्रवाल, संयुक्त निदेशक, डीजीटी, नई दिल्ली, अविनाश किशोर, उपनिदेशक, आरडीएसडीई उत्तराखंड, ज्ञान प्रकाश चौरसिया, उपनिदेशक/प्रधानाचार्य, राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान देहरादून, विमल कुमार सिंह, प्रमुख (ईआर), महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, हरिद्वार, रवि यादव, प्लांट एचआर हेड, हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड तथा संस्थान के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *