किसानों की बकाए के भुगतान को लेकर भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने मंडी समिति में तालाबंदी की। सैकड़ो की संख्या में किसानों ने मंडी समिति के गेट पर जमकर नारेबाजी की। किसानों ने मंडी समिति पर किसानों के भुगतान नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मंडी समिति किसानों का भुगतान नियमित रूप से नहीं करती है। जिससे विवश होकर किसानों को मंडी समिति आना पड़ा है। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा कि तीन-तीन साल तक किसानों का भुगतान नहीं किया जाता है। पैसे मांगने पर किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। साथ में उन्होंने कहा कि जब तक किसानों का भुगतान नहीं हो जाता वे लोग यहीं डटे रहेंगे। वहीं मंडी समिति के सचिव विजय प्रसाद थपलियाल ने कहा कि मंडी में किसानों का भुगतान 24 घंटे के अंदर हो जाता है। साथ ही उन्होंने किसानों पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के पास बहुत पुराने चेक पड़े हैं और वे लोग समय से मंडी समिति में अपनी शिकायत नहीं किए।
Related Articles
स्टार्ट अप पॉलिसी के तहत इन्वेस्टरों को लुभाने की कवायद। Uttarakhand24×7livenews
केबिनेट मंत्री चंदन रामदास ने विधानसभा स्थित अपने कक्ष में एमएसएमई की समीक्षा बैठक की है। एमएसएमई की समीक्षा बैठक के बारे में मीडिया से जानकारी साझा करते हुए मंत्री चंदन रामदास ने बताया कि व्यक्तिगत इन्वेस्टर के लिए पॉलिसी लाई गई है जिसमें ज़मीन इन्वेस्टर की होगी लेकिन इसमें शर्त ये है कि इन […]
बीजेपी ने बताया लोकसभा चुनाव को ऐतिहासिक। Uttarakhand 24×7 Live news
लोकसभा चुनाव के नतीजे के आने के बाद उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मीडिया से मुखातिब हुए। इस अवसर पर महेंद्र भट्ट ने कहा कि 1962 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है की कोई गठबंधन तीसरी बार देश में अपनी सरकार बना रहा है। उन्होंने कहा कि देश में एनडीए की तीसरी बार […]
आप के जिलाध्यक्ष रिंकू राठौर समर्थकों सहित यूकेडी में हुए शामिल ! UK24X7LIVENEWS
डोईवाला — आप के जिलाध्यक्ष रिंकू राठौर समर्थकों सहित यूकेडी में हुए शामिल , रिंकू राठौर ने आम आदमी पार्टी पर उत्तराखण्ड मूल के लोगों के साथ टिकट देने में भेदभाव करने का आरोप लगाया, रिंकू राठौर के साथ सुखविंदर सिंह सैनी, यशपाल सिंह, कुलदीप प्रजापति, शिवम रतूडी और प्रकाश रतूड़ी आदि कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड […]