मलिक के बगीचे में अवैध नमाज स्थल और मदरसे पर चला नगर निगम का पीला पंजा मुस्लिम समाज के लोगो ने की पत्थर बाजी। Uttarakhand 24×7 Live news

0
compress1707445994948

हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को आज नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिया है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा समेत नगर निगम की बड़ी संख्या में टीम मौजूद रही। जहां पर अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को जेसीबी लगाकर ध्वस्त किया गया, कार्रवाई के दौरान मलिक के बगीचे के आसपास के रहने वाले तमाम अराजक तत्वों ने जमकर बवाल किया। पुलिस प्रशासन और पत्रकारों के ऊपर जमकर पथराव किया । जिसमें पुलिस कर्मियों को चोटे आई है।। जिसके बाद पुलिस द्वारा अराजक तत्वों के खिलाफ कारवाई जारी है।
कार्रवाई के दौरान एसएसपी प्रह्लाद मीणा, थाना बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी,एसओ मुखानी एसओ प्रमोद पाठक,कालाढूंगी एसओ नंदन सिंह रावत, समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया अवैध मदरसे एवं नमाज वाली जगह पूरी तरह अवैध है। जिसके पास एक तीन एकड़ जमीन पर नगर निगम ने कब्जा पूर्व में ले लिया था, लेकिन अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को सील कर दिया था और अब इसे आज ध्वस्त कर दिया गया है कार्रवाई के दौरान पथराव करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। वनभूलपुरा इलाके में तनाव का माहौल है स्थिति से निपटने के लिए आसपास जिलो से पुलिस तथा पीएसी बुला दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed