आज मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.संधु ने सचिवालय में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण एवं विकास कार्यों के अंतर्विभागीय प्रकरणों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक की। बैठक में समस्त जिलाधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी समस्याओं को उन्नति पोर्टल पर अपलोड किया जाए, ताकि सभी सम्बन्धित विभागों एवं अधिकारियों को जानकारी हो कि कौन सा प्रकरण किस स्तर तक लंबित है, जिससे प्रकरण का शीघ्र से शीघ्र निस्तारण हो सके।मुख्य सचिव ने पिटकुल को पावर ट्रांसमिशन लाइन और यूपीसीएल को विभिन्न स्थानों पर इलेक्ट्रिक लाइन, सब स्टेशन, विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर आदि के शिफ्टिंग का कार्य में तेजी लाते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई और बीआरओ से सम्बन्धित भूमि अधिग्रहण एवं फॉरेस्ट क्लियरेंस से सम्बन्धित सभी कार्य भी शीघ्र- अतिशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामंजस्य से कार्य करने एवं समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
Related Articles
कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह ने समीक्षा बैठक में एनएचएआई अधिकारियों को दिये निर्देश, शीघ्र करें एलिवेटेड रोड़ का निर्माण ।
श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बहुप्रतिक्षित मैरीन ड्राइव एलिवेटेड बाई पास रोड़ का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा। इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं। श्रीनगर से बुआखाल-पाबौं-पैठाणी होते हुये बैजरों मोटर मार्ग एवं बुआखाल से सतपुली-बैजरों मोटर मार्ग के शीघ्र चौड़ीकरण के निर्देश भी अधिकारियों को […]
सरकारी कार्यालयों का अधिक से अधिक कार्य ई-आफिस के माध्यम से ही किया जाये अपर मुख्य सचिव। Uttarakhand 24×7 Live news
अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को सचिवालय में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन को अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्मय से समस्त जनपदों में हवाई सम्पर्क सैचुरेशन, असुरक्षित पुलों से छुटकारा, सड़कों में क्रैश बैरियर […]
पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक ने स्ट्रांग रुम का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा । UK24X7LIVENEWS
पिथौरागढ़ के चारों विधानसभा क्षेत्रों की समस्त 600 पोलिंग पार्टियां स्ट्रांग रूम (L.S.M. PG COLLEGE PITHORAGARH) सकुशल पहुंच चुकी हैं। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा विधानसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान ड्यूटी में नियुक्त समस्त कार्मिकों को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा अर्द्धसैनिक बलों व दिल्ली से आये हुए […]