Breaking Champawat UK-03 HEADLINES Latest news Social media Society Uttarakhand

चंपावत हादसे पर PM मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई राजनेताओं ने जताया दुख, मृतकों व घायलों के लिए अनुग्रह राशि हुई जारी । UK24X7LIVENEWS👇



चंपावत जिले में 22 फरवरी को हुए दर्दनाक हादसे से पूरा प्रदेश आहत है। उत्तराखंड में हुई इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित कई राजनेताओं ने शोक जताया है ।

इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। दो शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है। जबकि दो घायलों का उपचार चल रहा है । उत्तराखंड में हुई दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे ।

उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदय विदारक है। इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है : नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

उत्तराखंड के चंपावत में हुए सड़क हादसे में कई लोगों के हताहत होने की ख़बर सुनकर बहुत व्यथा हुई। दुःख की इस घड़ी में, शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं : रामनाथ कोविंद, राष्ट्रपति

उत्तराखंड के चंपावत जिले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है : अमित शाह, गृहमंत्री

हादसे पर सीएम धामी ने ट्वीट कर कहा – आज प्रातः सूखीढांग – डांडा- मीनार मार्ग के पास बरात से लौट रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का दर्दनाक समाचार मिलने से मन व्यथित है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं : पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड

जिला चंपावत के सूखीढांग-डांडामीनार में सड़क दुर्घटना में देर रात एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 14 लोगों की आकस्मिक मृत्यु का हृदय विदारक समाचार सुनकर मुझे बड़ा आघात लगा। मैं, मृतकों के परिजनों तक अपनी शोक संवेदनाएं संप्रेषित करता हूं : हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री


घायल :-

01-प्रकाश राम पुत्र हरीश राम, उम्र-28 वर्ष, निवासी पाटी, चम्पावत

02-त्रिलोक राम पुत्र टीका राम, उम्र-42 वर्ष, निवासी ककनई, थाना रीठा, चम्पावत

मृतक :-

01- लक्ष्मण सिंह पुत्र ध्यान सिंह, उम्र-61 वर्ष, निवासी ककनई, थाना रीठा, चम्पावत

02-केदार सिंह पुत्र दान सिंह, उम्र-62 वर्ष, निवासी उपरोक्त

03-ईश्वर सिंह पुत्र फतेह सिंह, उम्र-40 वर्ष, निवासी उपरोक्त

04-उमेद सिंह पुत्र गणेश सिंह, उम्र-48 वर्ष, निवासी उपरोक्त

05-हयात सिंह पुत्र दिवान सिंह, उम्र-37 वर्ष, निवासी उपरोक्त

06-पुनी देवी पत्नी नारायण सिंह, उम्र-55 वर्ष, निवासी हल्द्वानी, जनपद नैनीताल

07- भगवती देवी पत्नी होशियार सिंह, उम्र-45 वर्ष, निवासी उपरोक्त।

08- पुष्पा देवी पत्नी शेर सिंह, उम्र-50 वर्ष, निवासी ककनई, थाना रीठा, चम्पावत

09-बसन्ती देवी पत्नी नारायण दत्त भट्ट, उम्र-35 वर्ष, निवासी चम्पावत

10-नीलावती पत्नी कुंवर सिंह, उम्र-58 वर्ष, निवासी चोरगलिया, जनपद नैनीताल

11-श्याम लाल पुत्र दनी राम, उम्र-50 वर्ष, निवासी डाडा, थाना रीठा

12-विजय लाल पुत्र ईश्वरी राम, उम्र-48 वर्ष, निवासी उपरोक्त।

13-हीरा सिंह पुत्र उमेद सिंह, उम्र-15 वर्ष, निवासी उपरोक्त

14-कु0 दिव्यान्शी पुत्र नारायण दत्त भट्ट, उम्र-05 वर्ष, निवासी चम्पावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *