✍️ मनमोहन भट्ट
अपर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह क्वीरियाल शनिवार को उत्तरकाशी पहुंचे। अपर आयुक्त गढ़वाल ने उत्तरकाशी में राजनितिक दलों के साथ आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन के निष्पक्ष, पारदर्शिता व सफल सम्पादन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की ।
अपर आयुक्त ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के क्रम में प्रदेश भर में मतदाताओं को शत- प्रतिशत मतदान को लेकर विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। हम सभी की भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि निष्पक्ष चुनाव संवैधानिक रूप से सम्पन्न किया जाए। उन्होंने राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों से आदर्श आचार संहिता से पहले सरकारी एंव गैर सरकारी सम्पत्तियों पर लगे पोस्टर, बैनर आदि प्रचार- प्रसार सामग्रियों को हटाने की अपेक्षा की।
अपर आयुक्त गढ़वाल ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया कि मतदाता का एक जगह से दूसरी जगह की मतदाता सूची में नाम कतई भी अकिंत न किया जाय। जिन मतदाताओं के नाम दो जगह अंकित है उन्हें नोटिस दिया जाय। इस हेतु बीएलओ के पास नाम जोड़ने व हटाने की अभिलेख के रूप में पंजिका दी जाय। इसके अतिरिक्त मलीन बस्तियों, झुग्गी झोपड़ियों में निवासरत मतदाताओं के नाम बीएलओ के द्वारा मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से अकिंत कराएं जाय। इस हेतु समय रहते प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने नवीन युवा मतदाताओं को अधिक से अधिक वोटर लिस्ट में जोड़ने के भी निर्देश दिए। उसके उपरांत अपर आयुक्त गढ़वाल ने मतदेय स्थलों का भी स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरूणेश पैन्यूली, प्रदेश महासचिव कांग्रेस भूपेश कुडियाल, भाजपा नगर महामंत्री भारत भूषण नौटियाल, सुरेश रतूड़ी, जिला महामंत्री सीपीयू महावीर प्रसाद नौटियाल मौजूद थे ।