Breaking Health Latest news Social media Society Trending Uttarakashi UK-10 Uttarakhand

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रैली निकालकर आम जनमानस को किया जागरूक ! UK24X7LIVENEWS

रिपोर्ट : मनमोहन भट्ट

राम चन्द्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर महाविद्यालय राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महाविद्यालय महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ द्वारा संगठित रूप से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इन कार्यक्रमों के अंतर्गत महाविद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना के कैडेटों एवं छात्र छात्राओं द्वारा सर्वप्रथम विभिन्न नारों के द्वारा एड्स के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने हेतु एक रैली निकाली गई । यह रैली महाविद्यालय के मुख्य परिसर से आरम्भ होकर जिला न्यायालय मार्ग, हनुमान चौक, बस स्टैंड, भैरव चौक, जिला अस्पताल के मार्ग से होते हुए पुनः महाविद्यालय मुख्य परिसर में समाप्त हुई ।

जागरूकता रैली के पश्चात महाविद्यालय प्रेक्षागृह में “विश्व एड्स दिवस” पर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोo सविता गैरोला ने किया। प्राचार्य महोदया ने छात्र छात्राओं को एड्स के विभिन्न आयामों से परिचित कराकर इस बीमारी के प्रति समाज को जागरूक करने हेतु प्रोत्साहित किया ।

संगोष्ठी के अन्य वक्ताओं के रूप में वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रोo वसन्तिका कश्यप, विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग डॉo नंदी गड़िया, राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिकारी डॉo आकाश मिश्र, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉo वीर राघव खंडूरी, महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉo रुचि कुलश्रेष्ठ ने एड्स रोग के वैज्ञानिक, सामाजिक, आर्थिक पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किये ।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉo रिचा बधानी ने किया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉo सृष्टि, डॉo सुनीता रावत भंडारी, अन्य प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के अंत में जिला अस्पताल द्वारा एड्स रोग से संबंधित प्रपत्रों को भी प्राचार्य द्वारा छात्र छात्राओं में वितरित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *