देहरादून वाहनों की फिटनेस अनिवार्य करने और दस साल पुराने डीजल चलित ऑटो-विक्रम को बाहर करने के विरोध में आज देहरादून में विक्रम, ऑटो और सिटी बसों ने चक्का जाम का ऐलान किया है। इसके साथ ही विधानसभा कूच करने भी ये सभी वाहन स्वामी पहुंच रहे हैं। देहरादून की सड़कों पर इक्के-दुक्के वाहन ही चल रहे हैं।
दरअसल परिवहन विभाग ने ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर शुरू कर दिये हैं और वाहनों की फिटनेस अनिवार्य कर दी है। जिसका ऑटो, सिटी बस और विक्रम संचालक विरोध कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि हाल ही में आरटीए की बैठक हुई थी जिसमें 2023 तक 10 साल पुराने डीजल से चलने वाले ऑटो और विक्रम को बाहर करने का निर्णय लिया गया है, जिसका भी भारी विरोध देखा जा रहा है। वाहन स्वामियों का कहना है कि अगर हमारी गाड़ी बाहर की जाती है तो उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो जाएगा।