Breaking HEADLINES Latest news Social media Society Trending Uttarakhand

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी, आवागमन में हो रही है काफी परेशानियां । UK24X7LIVENEWS

उत्तराखंड के कई पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। जबकि मैदान क्षेत्रों में बादलों की तेज गर्जना के साथ बारिश हो रही है। उत्तरकाशी जिले में बारिश और बर्फबारी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से आगे और यमुनोत्री हाईवे हनुमान चट्टी और जानकीचट्टी के बीच अवरूद्ध हो गया है। जिसके चलते कई वाहन फंस गए हैं। स्थानीय लोग स्वयं वाहनों को हटाने में जुटे हुए हैं।

यमुनोत्रीधाम सहित आसपास के गांव क्षेत्र में सुबह से बर्फबारी तो तहसील क्षेत्र बडकोट आदि यमुना घाटी में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। बारिश बर्फबारी के कारण लोग घरों मे दुबके हुए। दूसरी ओर कड़ाके की ठंड के बीच जोशीमठ नगर में लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी।

लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते चमोली जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जोशीमठ क्षेत्र के चारों ओर चोटियां बर्फ से ढकी हुई हैं। ऐसे लोगों की मुश्किलें यहां और भी बढ़ गई हैं। विद्युत विभाग के अवर अभियंता डीएस रावत ने बताया कि वन विभाग कार्यालय के पास तार आपस में टकरा गए थे, जिससे लाइन में फाल्ट आने से विद्युत व्यवस्था बाधित रही।

केदारनाथ में लगातार तीसरे दिन भारी बर्फबारी हुई है। अनुमान है कि यहां लगभग छह फीट से अधिक नई बर्फ जमा हो चुकी है, जबकि पहले से 8 फीट मौजूद थी। धाम में लगभग 14 फीट बर्फ जमी है। मद्महेश्वर व तुंगनाथ में भी भारी बर्फबारी हुई है। शनिवार तड़के से केदारनाथ में बर्फबारी शुरू हो गई थी, जो पूरे दिनभर होती रही।

बर्फबारी के कारण यमुनोत्री हाईवे के पास फसां वाहन। जिसे निकालने के लिए स्थानीय लोग ही जुटे हुए हैं। पिछले दो दिनों से जनपद में रूक-रूककर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्र में बारिश का सिलसिला जारी है।

गंगोत्री धाम सहित उपला टकनौर क्षेत्र में बर्फबारी हुई है, जिससे सुक्की टॉप से आगे वाहनों की आवाजाही अवरूद्ध है। वहीं यमुनोत्री धाम सहित आसपास के गांव में भी बर्फबारी हुई है। केदारनाथ-गौरीकुंड पैदल मार्ग भी चीरबासा तक काफी बर्फ जमी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *