Dehradun UK-7 header HEADLINES Latest news Sports Uttarakhand

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ, 8 हजार खिलाड़ी दिखाएंगे प्रतिभा। Uttarakhand24×7livenews

देहरादून उत्तराखंड में राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने इस खेल महाकुंभ का शुभारम्भ किया। इस प्रतियोगिता में 13 जिलों की 13 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में अयोजित हो रहे इस खेल महाकुंभ को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। खेल महाकुंभ के इस आयोजन के मौके पर सीएम धामी ने ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं के प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप धनराशि देने की घोषणा की है। सीएम धामी ने खिलाड़ियों के भोजन के लिए मिलने वाली धनराशि को डेढ़ सौ से बढ़ाकर ₹200 कर दिया है। राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में भी धनराशि को ₹1000 से बढ़ाकर डेढ़ हजार रुपे की है। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “डेफ ओलंपिक” के गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव देशवाल को ₹2 करोड़ धनराशि दी है। इसके साथ कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी को शौर्य सैनी को 1 करोड़ रुपए की धनराशि दी। वहीं खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश में लगातार खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । जिससे प्रदेश में खिलाड़ियों को अपना भविष्य संवारने के लिए अच्छा मौका मिल रहा है। न्याय पंचायत स्तर से शुरू हुआ यह खेल महाकुंभ ब्लॉक स्तर और फिर जिला स्तर से होते हुए अब राज्यस्तर पर आयोजित किया जा रहा है। ब्लाक स्तर से शुरू हुए इस खेल महाकुंभ में अभी तक लगभग चार लाख प्रतिभावान खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है। अब राज्य स्तर पर आयोजित हो रहे इस खेल महाकुंभ में 8000 खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
38वें राष्ट्रीय खेलो के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए अपने खिलाड़ियों को तैयार करना है इस खेल महाकुंभ का मकसद है। इस खेल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर अण्डर-14, 17, 21 आयु वर्ग में बालक-बालिकाओं की एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, फुटबाल, हैण्डबाल, बास्केटबाल, जूडो, ताईक्वांडो, बाक्सिंग, कराटे, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, हॉकी, योगा एवं मलखम्ब खेल विधाओं में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उक्त के अतिरिक्त 17-21 आयुवर्ग में पैन्टॉथलॉन (दौड़, लम्बीकूद, ऊंची कूद, चिनअप / रस्सी कूद, बाल थो) एवं दिव्यांगजन की एथलेटिक्स एवं बैडमिंटन की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। अब तक कुल 217569 बालक एवं 155559 बालिकाओं सहित कुल 373128 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जा चुका है तथा लगभग 8000 खिलाड़ियों द्वारा राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *