Uncategorized

उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, सैकड़ों बेरोजगार युवाओं ने किया मुख्यमंत्री आवास कूच

प्रदेश के तमाम बेरोजगारों ने उत्तराखंड बेरोजगार संघ के नेतृत्व में स्नातक स्तरीय परीक्षा में हुई अनियमितताओं व तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया गया। जो कि निम्न है स्नातक स्तरीय परीक्षा के परिणाम की सीबीआई जांच हो।
आयोग के अध्यक्ष एवं सचिव को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाएं।
आगामी सभी परीक्षाओं को एक पाली में सम्पन्न कराया जाए।जिससे नोर्मलाईजेशन पद्धति को समाप्त किया जा सके।
पुलिस द्वारा बेरोजगारों के रैली को हाथीबड़कला में रोका गया।इसके बाद बेरोजगारों ने वहीं पर धरना शुरू कर दिया। जिसके बाद वहां पर ज्ञापन लेने पहुंचे मजिस्ट्रेट मायाराम जोशी जी ने युवाओं को आश्वस्त किया कि सोमवार को बेरोजगार संघ का डेलीगेशन मुख्यमंत्री जी से मिलवाया जाएगा। जिससे समस्या का निर्धारण हो सके। वहीं संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का कहना है कि यदि मुख्यमंत्री जी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर गंभीर नहीं होते हैं और इस पर कार्रवाई नहीं करते हैं तो जल्द ही एक प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू हो जाएगा। वहीं देवभूमि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल का कहना है कि यह लड़ाई इस भर्ती में हुई अनियमितताओं के साथ साथ भविष्य में होने वाली भर्तियों को पारदर्शी रुप से संपन्न करवाने के लिए है। आंदोलन में यशपाल चौहान, ॠषि चौहान, दीपक भंडारी, विनोद भट्ट, धीरज परिहार, देवेन्द्र कोरंगा आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *