नैनीताल में अफ्रीकन स्वाईन फीवर ने दस्तक दे दी हैं, जिले में लगातार हो रही सुअरों की मौत के बाद जिले में पशुपालन विभाग लगातार सैंपलिंग कर रहा हैं, उधमसिंहनगर और नैनीताल जिले में अब तक 24 में से 11 सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं, उधमसिंह नगर के सितारगंज इलाके में चार, बाजपुर, काशीपुर और दिनेशपुर इलाके के एक- एक सूअर में स्वाइन फीवर की पुष्टि हुई है, मामले की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम आदेशो तक सूअर का मांस प्रतिबंधित कर दिया गया हैं, और बीमारी की रोकथाम के लिये संक्रमित इलाकों में अतिरिक्त निगरानी बढ़ा दी गयी हैं, पशुपालन विभाग की टीम ने राजपुरा, जवाहर नगर और अन्य इलाकों में सूअरों के सैंपल लिये, अपर निदेशक पशुपालन के मुताबिक संक्रमित इलाकों से सूअरों के ब्लड और रेक्टम सैंपल इक्क्ठे कर लैब भेजे जा रहे हैं।
Related Articles
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जी.जी.आई.सी, राजपुर रोड देहरादून में आसरा, ट्रस्ट द्वारा 200 वंचित बालिकाओं के लिए बनाए गए आश्रय गृह का लोकार्पण किया uklive24×7
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जी.जी.आई.सी, राजपुर रोड देहरादून में आसरा ट्रस्ट द्वारा 200 वंचित बालिकाओं के लिए बनाए गए आश्रय गृह का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आसरा ट्रस्ट द्वारा निराश्रित एवं वंचित बालिकाओं के लिए अच्छे आश्रय गृह का निर्माण किया गया है, जिसमें हर सुविधा देने के प्रयास […]
G 20 की बैठक में भाग लेने 17 देशों से 51 प्रतिनिधि पधारे उत्तराखंड। Uttarakhand 24×7 Live news
जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत रामनगर (जनपद नैनीताल) में आयोजित होने वाली चीफ साइंटिफिक एडवाइजर्स की बैठक में भाग लेने के लिए 17 देशों के 51 प्रतिनिधि दोपहर 1:30 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुॅचें। जिसमें से 18 प्रतिनिधि भारत से, रसिया से 04, नाइजीरिया से 01, फ्रान्स से 02, इटली से 02, यूएसए से 02, कोरिया से […]
भारी बर्फबारी के चलते केदारनाथ यात्रा स्थगित। Uttarakhand 24×7 Live news
केदारनाथ में आज भारी बर्फबारी की आशंका को देखते यात्रा एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। आज (बुधवार) कोई भी यात्री केदारनाथ नहीं जा सकेगा। मंगलवार को जो यात्री केदारनाथ गए हैं, वे भी दर्शन कर वापस लौट आएंगे। केदारनाथ की स्थितियों का जायजा लेने के लिए खुद राज्य के डीजीपी अशोक […]