दुर्गावाहिनी का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग रुड़की के वासुदेव लाल मैथिली सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में लगेगा। इसमे समस्त उत्तराखंड की बहनें शामिल हो रही हैं। इस वर्ग में शामिल होने के लिए देहरादून जिले से बहनें मंगलवार को रवाना हुई। जिन्हें सम्मान व शौर्य के साथ माल्यार्पण व तिलक कर जयघोष कर बस स्टैंड देहरादून से वर्ग में भेजा गया
दुर्गावाहिनी का राज्य स्तरीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग 31 मई में 6 जून तक चलने वाले इस वर्ग मे । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व विश्व हिदू परिषद से जुड़े गणमान्य लोग इस दौरान प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन करेंगे। इस प्रशिक्षण वर्ग (शिविर) का समापन 6 जून को होगा। इसमें 15 से 35 वर्ष की उम्र की बहन-बेटियां शामिल हो सकती हैं।
इस राज्य स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग में एक ओर जहां संस्कार व संस्कृति से जुड़ी सनातन परंपराओं का ज्ञान दिया जाएगा वहीं दूसरी ओर आत्मरक्षा के लिए जूड़ो-कराटे व दंड युद्ध जैसी कई विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। दुर्गावाहिनी विहिप-बजरंग दल की महिला इकाई है तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व इसके सहयोगी संगठनों की तरह हर वर्ष इसी तरह का राज्य स्तरीय वर्ग आयोजित किया जाता है। आरएसएस में प्रशिक्षण वर्ग नियमित प्रक्रिया है। इस आयोजन में विहिप के ही सहयोगी संगठन मातृशक्ति की भी अहम भूमिका रहेगी। जूडो-कराटे व योग के अलावा बहन-बेटियों को लक्ष्यभेद, नियुद्ध व बाधा दौड़ का प्रशिक्षण मिलेगा। खेल तथा बौद्धिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
प्रशिक्षण वर्ग का मूल उद्देश्य पाश्चात्य संस्कृति की बजाय सनातन संस्कृति को बढ़ावा देना है। धर्म-संस्कारों को आत्मसात करने पर बल दिया जाता है। प्रशिक्षण शिविर में ड्रेस कोड अनिवार्य होगा। प्रशिक्षु सफेद कुर्ता व सलवार, केसरिया रंग का दुपट्टा व सफेद रंग के जूते-जुराब पहनेंगी। विभाग संयोजिका दिव्या नेगी जी के सानिध्य में देहरादून से बालिकाओं को रवाना कर किया गया जिसे दुर्गा वाहिनी की पूर्व संयोजिका भावना शर्मा, बजरंग दल प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा, विहिप विभाग मंत्री राजेंद्र राजपूत, महानगर संगठन मंत्री अमित कुमार, विहिप महानगर मंत्री श्याम शर्मा, सेवा प्रमुख हरीश कोहली, आलोक सिन्हा , महानगर उपाध्यक्ष नरेंद्र चौहान, खंड अध्यक्ष नीरज रस्तोगी रहे
शौर्य प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का उद्देश्य सनातन संस्कृति को बढ़ावा देना है । इसमें पूरे प्रदेश से बहनें भागीदारी करेंगी।