Rishikesh Uttarakhand

उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के तत्वावधान में ऋषिकेश में ” तृतीय राज्य मार्शल आर्ट खेलों 2021″ का भव्य उद्घाटन

उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के तत्वावधान में ऋषिकेश में ” तृतीय राज्य मार्शल आर्ट खेलों 2021″ का भव्य उद्घाटन उत्तराखण्ड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने किया|

विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये मार्शल आर्ट खिलाडियों का स्वागत करते हुए आयोजन समिति की जमकर सराहना की |
उन्होंने सभी खेलों के स्वर्ण पदक विजेताओं को 10-10 हजार रुपये, रजत पदक विजेताओं को 5-5 हजार रुपये व कांस्य पदक विजेताओं को 3-3 हजार रुपये विधानसभा कोष से देने की घोषणा भी की|

राज्य मार्शल आर्ट गेम्स आयोजन समिति के सचिव राजेंद्र गुप्ता ने बताया की तीसरे राज्य मार्शल आर्ट खेलों 2021 का आयोजन ऋषिकेश में नेशनल मार्शल आर्ट गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के दिशा निर्देशन मे राज्य कमेटी द्वारा किया जा रहा है|

राष्ट्रीय पर्यवेक्षक राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह मोर ने खिलाडियों को खेल भावना का परिचय देते हुए पदक जीतने का आहवान किया | उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान रहे|

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र एवं संचालन उत्तराखण्ड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के निदेशक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष सतीश जोशी ने किया|

खेलों में कराटे, किकबॉक्सिंग, गेपलिंग,वुशु आदि खेलों के मुकाबले हुए| उद्घाटन अवसर पर किकबॉक्सिंग व कराते की कलाओं का प्रदर्शन हुआ|

इस अवसर पर लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड प्राप्त एवं क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सूद, अंतरष्ट्रीय खिलाडी खेमेंद्र गंगवार, किकबॉक्सिंग एशोसिएशन के महा सचिव रोहित मखलोगा, राज्य ग्रेप्पलिंग संघ के सचिव विश्वनाथ राजपूत, एशियन पदक विजेता खिलाडी प्रज्ञा जोशी, अंतराष्ट्रीय खिलाडी नीलेश जोशी, राष्ट्रीय रेफरी विसान छेत्री, हिराम तिग्गा ,वरदान वर्मा, आकाश उनियाल, चिराग धमीजा, सुमित वाल्मीकि, पैरा लंपिक् खिलाडी नीरजा गोयल सहित दर्जनों गनमान्य लोग मौजूद थे| रात तक विभिन्न खेलों के मुकाबले जारी रहेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *