उत्तराखंड में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार ने नई खेल नीति के तहत कवायद तेज कर दी है। राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों को प्रदेश का नाम रोशन करने पर बधाई दी। सीएम धामी ने खिलाड़ियों को देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार, प्रशिक्षकों को देवभूमि उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार, लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रहीं।
उत्तराखंड में नई खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा देखते हुए खेल प्लेटफार्म मुहैया कराया जा रहा है। पुरस्कारों के साथ ही वर्ष 2021 एवं 2022 के राष्ट्रीय स्तर के 168 पदक विजेता खिलाड़ियों और 42 प्रशिक्षकों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके लिए खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को 2.08 करोड़ की धनराशि वितरित गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों को प्रदेश का नाम रोशन करने पर शुभकामनाएं दी। सीएम ने कहा कि आज उत्तराखंड के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, जिसके लिए हमारा संकल्प है कि खेल के क्षेत्र में भी हमारा राज्य अग्रणी राज्य बने। आपको बता दें कि नई खेल नीति में अनेकों प्रावधान किए गए हैं और आज प्रदेश का युवा खिलाड़ी अपने आराम को छोड़कर अपने खेल में दिन रात मेहनत कर अपने आप को तैयार करते हैं। सीएम ने खिलाड़ियों के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रावधानों को लेकर कहा कि खिलाड़ियों के लिए जो खेल कोटा रुका हुआ था उसको फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
देवभूमि उत्तराखण्ड खेल रत्न पुरस्कार
वर्ष 2019-20 के लिए बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन
वर्ष 2020-21 के लिए एथलेटिक्स चन्दन सिंह
वर्ष 2019-20 के लिए बैडमिंटन प्रशिक्षक धीरेन्द्र कुमार सेन को
देवभूमि उत्तराखण्ड द्रोणाचार्य पुरस्कार
वर्ष 2020-21 के लिए ताईक्वांडो प्रशिक्षक कमलेश कुमार तिवारी
वर्ष 2021-22 के लिए तीरंदाजी प्रशिक्षक संदीप कुमार डुकलान
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
वर्ष 2021-22 का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सुरेश चन्द्र पांडे को एथलेटिक्स खेल में उल्लेखनीय योगदान के लिए