उत्तराखंड में धामी सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों का आयोजन कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई गई। राजधानी देहरादून में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक साल की उपलब्धियों को गिनाया। सीएम धामी ने इस मौके पर कई घोषणाएं भी की। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकास पुस्तिका एक साल नई मिसाल का विमोचन किया और सिटी पार्क का शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक साल के कार्यकाल को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार जन भावनाओं के अनुरूप काम कर रही है और प्रदेश को आगे बढ़ाने की दिशा में कई बड़े और कड़े फैसले के दौरान लिए गए। उन्होंने कहा कि हमने जनता से किए वादों को धरातल पर उतारा है। एक वर्ष के अंदर अनेकों चुनौतियों का समाधान भी निकाला गया है। सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा। हमने उत्तराखंड को 2025 तक अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लिया है। विकल्प रहित संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपेक्षा और हम पूर्ण रूप से संकल्पबद्ध है। सीएम ने कहा कि चम्पावत दौरे के दौरान जब मैं प्रातःकाल प्रवास पर गया तो उस दौरान एक बुजुर्ग महिला के पास पहुंचा, जिन्होंने सरकार के काम की जमकर सराहना की। सीएम धामी ने कहा कि मसूरी में चिंतन शिविर के दौरान एक मजबूत खाका तैयार किया गया है और उस दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं। महिलाओं को सरकारी नौकरी में 30% क्षैतिज आरक्षण विधेयक के रूप में लाकर इसको हमारी ने सरकार ने पास किया है।
यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बनाई गई कमेटी को 2.5 लाख से ज्यादा सुझाव प्राप्त हो चुके हैं, जैसे ही इस ड्राफ्ट बनकर तैयार हो जाएगा प्रदेश में इसको लागू किया जाएगा। सीएम ने कहा कि कड़ा धर्मांतरण कानून प्रदेश में लागू किया गया है। नकल विरोधी कानून से सभी परीक्षाएं नकलवहीन हो सकेंगे और अगर इसके बावजूद नकल होती है तो जो भी इसमें संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है अब विकास की गति को और भी तेजी के साथ आगे बढ़ाना है।
सीएम धामी की प्रमुख घोषणाएं
स्थानीय त्योहारों और रीति-रिवाजों को जीवंत रखने के लिए सरकार विशेष फोकस करेगी। इगास बग्वाल को पहचान दिलाने के लिए समेकित रूप से नीति बनेगी
हल्द्वानी के स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल विवि बनेगा
लोकतंत्र सेनानी के निधन के बाद पेंशन उनकी पत्नी को दी जाएगी
दिवालीखाल से गैरसैंण तक की सड़क का चौड़ीकरण होगा
स्नातक पास छात्रों के स्किल डवलपमेंट के लिए योजना शुरू होगी, जिससे युवा विदेशों तक जा सकेंगे।
250 आबादी वाले गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ा जाएगा
कक्षा 6 से ही छात्र प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी करेंगे और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में आने जाने में अभ्यर्थियों को किराए में 50% छूट दी जाएगी
उत्तराखंड में साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी लाई जाएगी, दूरस्थ क्षेत्रों के लिए लैब ऑन व्हील बनेगा
जिला सेवायोजन कार्यालय को स्वरोजगार के नोडल के तौर पर भी जिम्मेदारी दी जाएगी
सरकार के महत्वपूर्ण फैसले
महिलाओं के सरकारी नौकरियों में 30 फीसद क्षैतिज आरक्षण का शासनादेश
राज्य आंदोलनकारियों के 10 फीसद क्षैतिज आरक्षण पर सरकार ने लगाई मुहर
धामी सरकार में जबरन धर्मांतरण कानून को और अधिक सख्त बना दिया गया। इसमें 10 साल तक सजा का प्रावधान किया गया
प्रतियोगी परीक्षाओं में घपला सामने आने के बाद सरकार ने नकल विरोधी कानून बनाया और इसमें 10 साल तक की सजा और संपत्ति जब्त करने के कठोर प्रावधान किए
विधानसभा में बैकडोर से लगे 228 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया। स्पीकर के अनुरोध पर सरकार ने इसकी अनुमति दे दी