देहरादून पर्यावरण संरक्षण के लिए देवभूमि उत्तराखंड को प्लास्टिक मुक्त बनाने की कवायद तेज कर दी गई है। समय-समय पर इसको लेकर जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी के तहत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर योजना की रूपरेखा तैयार की गई।
उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित की गई इस कार्यशाला में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। सीएम धामी ने कहा कि प्लास्टिक को लेकर प्रत्येक उत्तराखंडी को जागरूक किया जाएगा। साथ ही कहा कि इस तरह के कार्यशाला के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन को सार्थक किया जा सकता है। वहीं प्लास्टिक के प्रबंधन का ठीक प्रकार से मैनेजमेंट हो सकेगा। उन्होंने कहा कि देवभूमि को प्लास्टिक मुक्त कराने की दिशा में उद्योग समूह के लोग भी आगे आए हैं। कुछ उद्योगो ने अपशिष्ठ से एनर्जी बनाने का अभियान भी शुरू किया है। इससे भी देवभूमि प्लास्टिक मुक्त हो सकेगी। वहीं सचिव पर्यावरण आर के सुधांशु ने बताया कि विभाग भी यह योजना तैयार कर रहा है कि कैसे उत्तराखंड को प्लास्टिक मुक्त किया जा सके।