नेपाल | आज सुबह से लापता विमान का पता अब लग गया है इस विमान में 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिकों सहित शेष नेपाली नागरिक थे और विमान में चालक दल सहित 22 यात्री सवार थे:
नेपाल के मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने बताया था की, “विमान को मस्टैंग जिले में जोमसोम के आसमान के ऊपर देखा गया और फिर उसे माउंट धौलागिरी की ओर मोड़ दिया गया, जिसके बाद वह संपर्क में नहीं आया।”
नेपाल गृह मंत्रालय ने लापता विमान की तलाश के लिए मस्टैंग और पोखरा से दो निजी हेलीकॉप्टर तैनात किए साथ ही। नेपाल सेना के हेलिकॉप्टर को भी तलाशी के लिए तैनात करने की तैयारी की गई थी
जिसके बाद मस्टैंग के कोवांग में मिला विमान। स्थानीय लोगों द्वारा नेपाल सेना को दी गई जानकारी के अनुसार तारा एयर का विमान मनापति हिमाल के भूस्खलन के तहत लामचे नदी के मुहाने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यात्रियों के हताहत होने की जानकारी अभी आनी बाकी है।