Dehradun UK-7 header HEADLINES Latest news Political Uttarakhand

उत्तराखंड में निर्मित रेशम आउटलेट का मंत्री गणेश जोशी और सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने किया शुभारंभuttrakhand24×7live news

रेशम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 किसानों को पांच राज्यों के अध्ययन भ्रमण पर भेजा जाएगा

2017 से पूर्व करोड़ों के घाटे में चल रहे कोऑपरेटिव बैंक और सहकारी समितियों 5 वर्ष में लाभ की स्थिति में है: सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत

प्रेम नगर स्थित सिल्क पार्क रेशम फेडरेशन द्वारा संचालित दून सिल्क रेशम आउटलेट का आज कृषि मंत्री गणेश जोशी एवं सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा शुभारंभ किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक कैंट सविता कपूर द्वारा की गई

आउटलेट उद्घाटन के पश्चात एक सूक्ष्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम से पूर्व सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी, रेशम फेडरेशन के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर रेशम फेडरेशन द्वारा निर्मित रेशमी शॉल और पहाड़ी टोपी पहना कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत द्वारा कहा गया की आज रेशम फेडरेशन के द्वारा 6000 से लेकर 7000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष किसानों को रोजगार से जोड़ा गया है भविष्य में रेशम फेडरेशन के माध्यम से 25000 किसानों को जोड़ा जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प हर किसान की आय दुगनी को लेकर आगामी 5 वर्षों में सहकारिता के माध्यम से अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं

 मंत्री धन सिंह रावत ने रेशम फेडरेशन के अधिकारियों को निर्देश दिए रेशम के क्षेत्र में मॉडल कार्य करने वाले 5 किसानों का चयन किया जाए चयन के पश्चात रेशम उत्पादन से जुड़े किसानों को पांच राज्यों में अध्ययन भ्रमण पर भेजा जाएगा

  जिन राज्यों में रेशम के क्षेत्र में मॉडल कार्य किए गए हैं कर्नाटका उड़ीसा केरला महाराष्ट्र असम तमिलनाडु इन राज्यों में शामिल रहेंगे जिसके पश्चात यह किसान अपने-अपने क्षेत्रों में किसानों को अध्ययन भ्रमण करने के पश्चात प्रशिक्षण देंगे

सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा दीनदयाल किसान ऋण  योजना से अभी तक 672000  ( 6 लाख 72 हजार) किसानों को उत्तराखंड में 0% ब्याज पर ऋण दिया जा चुका है और 4000 महिला सहायता समूह को 500000 का ऋण वितरित किया जा चुका है सहकारिता मंत्री डॉ रावत ने कहा 2017 से पूर्व कॉपरेटिव बैंक 57 करोड के घाटे में थे और सहकारी समितियां 300 करोड़ के घाटे में चल रही थी लेकिन इन 5 वर्षों में कॉपरेटिव बैंक 156 करोड़ के मुनाफे में आ चुके हैं और उत्तराखंड की 670 मैं से 90 फ़ीसदी समितियां वर्तमान में लाभ में चल रही है घाटे में चल रहा है रेशम फेडरेशन भी वर्तमान में एक करोड़ के मुनाफे में है,

सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने रेशम फेडरेशन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 5 वर्ष का एक रोडमैप तैयार  किया जाए रेशम फेडरेशन का लाभ  जो वर्तमान में एक करोड़ है इसे 5 करोड़ के पार इन 5 वर्षों में पहुंचाना है।

इस अवसर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मौजूदा वक्त मार्केटिंग और ब्रांडिंग का है यदि आप अच्छी मार्केटिंग और ब्रांडिंग करते हो तो आपका प्रोडक्ट अच्छी परफॉर्मेंस करता है कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए रेशम फेडरेशन के द्वारा जितने भी आउटलेट खोले जा रहे हैं उनमें आउटलेट का चयन अच्छी जगह पर किया जाए जिससे अधिक से अधिक खरीददार आउटलेट में आएं ।

रेशम फेडरेशन अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने इस अवसर पर सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत और कृषि मंत्री गणेश जोशी का आभार जताते हुए कहा कि कृषि और सहकारिता के क्षेत्र में इस वक्त अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं आज सहकारिता विभाग किसी परिचय का मोहताज नहीं है सहकारिता के क्षेत्र में लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका फायदा आम जनमानस को मिल रहा है।

प्रबंध निदेशक आनंद एडी शुक्ल ने इस अवसर पर कहा कि फेडरेशन के द्वारा 10 आउटलेट प्रदेश भर में खोले जा रहे हैं’ दून सिल्क ‘भविष्य में सिल्क के क्षेत्र में एक उत्तराखंड का ब्रांड  बनने जा रहा है इसके साथ ही भविष्य में वैश्विक स्तर पर उत्तराखंड में बने रेशम उत्पादों को देशभर में पहुंचाया जाएगा ।

इस अवसर पर विधायक कैंट सविता कपूर विधायक सल्ट महेश जीना, निबंधक सहकारिता श्री आलोक पांडे, उपाध्यक्ष रेशम फेडरेशन विक्रम सिंह बिष्ट प्रबंध समिति के सदस्य धर्मवीर सिंह तोमर श्री सुनील कुमार बनारसीलाल सत्यपाल देवेंद्र बिष्ट सहित रेशम निदेशालय के उपनिदेशक प्रदीप कुमार सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी बुनकर एवं कीट पालक प्रतिनिधि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *